उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मंदिर और मकबरे को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदू संगठन इस मकबरे को हजारों साल पुराना भगवान शिव और श्री कृष्ण का मंदिर होने का दावा कर रहे हैं. वे मकबरे में पूजा पाठ करने पर अड़े हैं. जिला प्रशासन ने पहले पूजा अर्चना पर रोक लगाई थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने 11 अगस्त को पूजा करने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने मकबरे की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग कर दी.