उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लल्ला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म की महानता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि पहले राम नाम लेने पर जनता को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. सीएम ने पिछली सरकारों द्वारा अयोध्या को नुकसान पहुंचाने का उल्लेख करते हुए कहा कि बजरंगबली की रक्षा के कारण कोई भी बुरी आत्मा या आतंकवादी अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकता.