पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने रिश्वत लेकर मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कराया है. बालियान का आरोप है कि पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है. इससे पहले भी कई बीजेपी विधायक यूपी पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. बालियान ने कहा कि अगर उन पर हमला हुआ तो इसके लिए प्रदेश के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.