बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा ने आरएसएस के एक अधिकारी पर जमीन पैमाइश मामले में घूस लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के पास शिकायत की है. वर्मा का दावा है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में लापरवाह हैं और छह साल से जमीन की पैमाइश नहीं कर रहे हैं. इस मामले पर अब चर्चा तेज हो गई है क्योंकि घूसखोरी के आरोप का वीडियो भी वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक का यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई गई आवाज के रूप में देखा जा रहा है.