अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नए अर्चकों (पुजारियों) की नियुक्तियां होंगी. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है. चयनित व्यक्तियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. फिर उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. विशेष ट्रेनिंग के बाद अर्चक (पुजारी) की नियुक्ति होगी. ट्रेनिंग के दौरान 2000 रुपये महीने दिए जाएंगे.