'₹10 का बिस्कुट' वाले Youtuber शादाब जकाती को मिली जमानत, जानें पूरा मामला

मेरठ के इंचोली थाना पुलिस ने यूट्यूबर शादाब जकाती को उस वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उस पर बच्ची से अश्लील कंटेंट में अभिनय कराने का आरोप लगा था. हालांकि, बाद में जमानत भी मिल गई. राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत और सोशल एक्टिविस्ट राहुल की पुलिस में रिपोर्ट के बाद कार्रवाई हुई. जकाती पर BNSS 170 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई.

Advertisement
यूट्यूबर शादाब जकाती को मिली जमानत  (Photo: facebook/@Shadab Jakati) यूट्यूबर शादाब जकाती को मिली जमानत (Photo: facebook/@Shadab Jakati)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

मेरठ में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती को इंचोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में जमानत भी मिल गई. उस पर आरोप है कि उसने अपनी वीडियो में एक बच्ची का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट बनवाया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी.

Advertisement

मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंचा, जहां जकाती के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई. आयोग ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद मेरठ के इंचोली थाने में शादाब जकाती के खिलाफ BNSS 170 (पूर्व धारा 151) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. फिर तोड़ी देर बाद जमानत भी मिल गई. 

यूट्यूबर शादाब जकाती को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वायरल वीडियो में शादाब जकाती एक स्टोर में दुकानदार बने नजर आया था. उसी वीडियो में बच्ची के साथ की गई उसकी टिप्पणी और प्रस्तुति को लेकर सवाल उठे. आरोप है कि वीडियो में बच्ची से ऐसा अभिनय कराया गया, जिसे अश्लील और अनुचित माना गया.

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर जकाती को जमानत मिल गई. जमानत के बाद उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने कोई गलत इरादा नहीं रखा था और वीडियो में सिर्फ बच्ची की तारीफ की थी. उसने कहा कि वीडियो में उसने इतना ही बोला था कि बच्ची बहुत प्यारी और खूबसूरत है और उसकी मां भी उतनी ही खूबसूरत होंगी.

Advertisement

अश्लील कंटेंट में बच्ची को इस्तेमाल करने का आरोप 

जकाती ने यह भी कहा कि उसने सोच समझकर वीडियो पोस्ट की थी, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. साथ ही उसने स्वीकार किया कि यदि वीडियो से किसी का दिल दुखा है या किसी तरह की परेशानी हुई है, तो वह माफी मांगता है. उसने कहा कि उसे यह भी नहीं पता कि उस पर कौन सी धारा लगाई गई है.

इधर, पुलिस मामले की आगे की जांच जारी रखे हुए है. शिकायतकर्ता का कहना है कि बच्चियों के किसी भी तरह के गलत उपयोग पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मामला फिलहाल चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement