नोएडा में युवकों ने बीच सड़क पर जमकर मचाया हुड़दंग, आतिशबाजी से पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं

दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 3 फरवरी को कुछ युवक दर्जनों गाड़ियों के साथ सेक्टर 50 पहुंचे. फिर बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर हूटर बजाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वे लोग हुड़दंग करते हुए बीच सड़क पर आतिशबाजी शुरू कर दिया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को सीज कर लिया है.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीच सड़क पर एक बार फिर युवकों का हुड़दंग देखने को मिला है. युवकों ने गुंडई दिखाते हुए जमकर हूटर बजाय. फिर बीच सड़क पर आतिशबाजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 का है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कुछ युवक दर्जनों गाड़ियों के साथ सेक्टर 50 पहुंचे. पहले तो युवकों ने बीच सड़क पर गाड़ियां लगाई और हूटर बजाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही हुड़दंग करते हुए बीच सड़क पर आतिशबाजी शुरू कर दिया. इस दौरान सभी युवक नाचने लगे. उनलोगों के आतिशबाजी के कारण पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवकों के इस हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को सीज कर लिया है.

मामले में नोएडा के एसीपी ने कही ये बात

नोएडा के एसीपी-3 ने बताया कि घटना 3 फरवरी  की है. तत्काल घटना में शामिल दो गाड़ियों को सीज कर लिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. इसके बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement