झांसी: भैंस के लिए चारा ना बनाने की मिली युवक को सजा, सिर मुंडवाया और हाथ-पैर बांधकर पेड़ पर लटकाया

झांसी में मजदूरी से इनकार करने पर बाबा कबूतरा नाम के युवक के साथ दबंगों ने बर्बरता की. हाथ-पैर बांधकर पेड़ से लटकाया, जबरन सिर मुंडवाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement
युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भैंस के लिए चारा बनाने और गोबर उठाने से मना करने पर एक युवक के साथ बर्बरता की गई. पीड़ित बाबा कबूतरा (45) ने बताया कि बड़ागांव के ग्राम टाकोरी के चार दबंगों ने गांव ले जाकर उसके साथ मारपीट की. फिर उसके हाथ-पैर बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया और मुंह में जबरन पानी डाला.

Advertisement

इसके बाद उसका सिर मुंडवाया और जुलूस निकाला, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित बाबा कबूतरा के चार बच्चे हैं और वो परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता है. 

युवक को हाथ-पैर बांधे पेड़ पर लटकाया

बाबा कबूतरा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम टाकोरी में रहने वाले दबंग शख्स उस पर दवाब बना रहा है कि वह पाडरी में न रहे, बल्कि उसके घर पर रहकर गाय-भैंसों की सानी बनाए और गोबर फेंके. मैं उसकी इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसे यह बात नागवार गुजरी और दो दिन पहले बुधवार को वह खेत पर मूंगफली उखाड़ रहा था.

Advertisement

इसी दौरान विजय पुत्र प्रेम, नकुल पुत्र रंग्गा, शत्रुघन पुत्र अलख प्रसाद और कालू पुत्र प्रेम खेत पर आए और उसे घसीटते हुए सड़क तक ले गए. फिर गाड़ी में बैठाया और टाकोरी गांव ले गए और उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और फिर पेड़ पर उल्टा लटका दिया. इतना ही नहीं जबरदस्ती उसके मुंह में पानी भर दिया. पानी नाक से निकला तो दम घुटने लगा. वो रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वो हंसते-हंसते उसे यातनाएं देते रहे. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का एक सोशल मीडिया के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक के हाथ-पैर बांधकर उसके बाल काटे जा रहा हैं. केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement