'ये दाग अच्छे हैं...', योगी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद बोले ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. चार नए मंत्रियों ने आज मंगलवार को शपथ ली. इनमें सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से एक, आरएलडी से एक और बीजेपी से दो विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस छोटे से मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने बड़ा संदेश दिया है. एक तरफ पूर्वांचल में विजय का पताका फहराने का इरादा है तो दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में प्रचंड जीत का इरादा है.

Advertisement
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (फाइल फोटो) सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

लोकसभा का समर अपने शिखर पर है. जो राह सत्ता के सिंहासन तक जाती है, उस रास्ते के सारे कील कांटें दुरुस्त किए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से भी प्रचंड जीत की तैयारियां की जा रही हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. चार नए मंत्रियों ने आज मंगलवार को शपथ ली. इनमें सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से एक, आरएलडी से एक और बीजेपी से दो विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस छोटे से मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने बड़ा संदेश दिया है. एक तरफ पूर्वांचल में विजय का पताका फहराने का इरादा है तो दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में प्रचंड जीत का इरादा है.

Advertisement

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार हमसे एक ही सवाल होता था कि आखिर मंत्री कब बनेंगे. उस पर तो आज विराम लग गया है. मैं कहता था जिस दिन शपथ होगी, उस दिन राजभर भी शपथ लेगा. वह भी आज प्रमाणित हो गया कि हम कभी झूठ नहीं बोलते हैं.

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से आश्वस्त थे और कहते थे कि धैर्य रखिए. वह दिन आएगा जब आपकी भावनाओं की भी कदर होगी और विस्तार भी होगा और हम राजा सरकार में शामिल होंगे. 

राजभर के पीले कपड़ों पर गुलाल है, इस पर उन्होंने कहा कि यह फूलों का दाग है और यह दाग अच्छे हैं. कार्य करता हूं. लोगों में उत्साह और जोश है, वह फूल और माला का स्वागत कर रहे हैं, उसका यहां प्रतीक है.

Advertisement

राजभर ने आगे कहा कि लोकसभा में लड़ाई नाम की चीज है ही नहीं. विपक्ष बेमतलब का चिल्ला रहा है. उसकी हवा तो पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर पहले ही निकल चुके हैं. बची हुई पीएम मोदी ने निकाल दी. पीडीए में क्या केवल राहुल गांधी अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव है, इधर झांक कर देखना चाहिए हजारों की लाइन लगी है. मेरा वोटर मेरे साथ है. उस वोटर को अपने नेता पर विश्वास है. चाहे मऊ हो या बलिया, चाहे अलीगढ़ हो, एटा हो, कन्नौज हो, पूरे प्रदेश में ही नहीं, हर जगह राजभर समाज अब एक हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement