चार बच्चों को छोड़ 15 साल छोटे प्रेमी से महिला ने की कोर्ट मैरिज, पति बोला- डर लग रहा था था कुछ खिला न दे

सिद्धार्थनगर में 40 वर्षीय महिला ने अपने 24 वर्षीय प्रेमी संग कोर्ट मैरिज कर ली. महिला चार बच्चों की मां है. पति ने कहा कि डर लग रहा था कि कहीं कुछ खिला न दे, इसलिए ऐतराज नहीं किया. पत्नी ने कहा अब बच्चों की याद नहीं आती, अब यहीं रहूंगी. दोनों पक्षों में थाने में समझौता हो गया.

Advertisement
चार बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला (Photo: Screengrab) चार बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला (Photo: Screengrab)

अनिल तिवारी (सिद्धार्थनगर)

  • सिद्धार्थनगर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज कर ली. महिला चार बच्चों की मां है. जिसमें उसकी बड़ी बेटी 18 साल, दूसरा लड़का 16 साल, तीसरा बेटा 12 और चौथा 8 साल का है. इसके अलवा महिला ने बताया कि चार सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुझे अपने पति के साथ नहीं रहा है, जहां मैं आई हूं अब उसी के साथ रहना है  

Advertisement

पति रामचरन प्रजापति ने बताया कि पत्नी की किसी युवक से नजदीकी की खबर मिलते ही वह मुंबई से गांव लौट आया. इससे पहले वह मुंबई में टाइल लगाने का काम करता था. गांव आने के बाद पत्नी की प्रेमी से मुलाकात में रुकावट आई और घर में झगड़े बढ़ने लगे. लगभग एक साल पहले पत्नी युवक के साथ चली गई. कुछ महीनों बाद लौटी और माफी मांगकर घर में रहने लगी.

चार बच्चों को छोड़ प्रेमी से की महिला ने शादी

हाल ही में वह फिर उसी युवक के साथ चली गई. रामचरन ने थाने में शिकायत की. वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि पत्नी अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी और चारों बच्चे पिता के साथ रहेंगे. दोनों की शादी 28 साल पहले हुई थी. 

रामचरन ने कहा कि अब डर लगने लगा था कि कहीं वह कुछ खिला न दे या कुछ कर न दे. इसीलिए अब उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया और कोई ऐतराज नहीं किया.

Advertisement

15 साल छोटे युवक से 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

वहीं पत्नी जानकी देवी ने बताया कि 4 साल से उस युवक से बातचीत चल रही थी. रिश्तेदारी में पहली बार मिलने के बाद धीरे-धीरे प्रेम हुआ. अब उसे बच्चों की भी याद नहीं आती. कोर्ट मैरिज और थाने में समझौता होने के बाद अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रह रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement