संभल हिंसा का वीडियो देख रही महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक

मुरादाबाद की एक महिला को संभल हिंसा का वीडियो देखना भारी पड़ गया. महिला ने वीडियो देखते हुए पुलिस की तारीफ कर दी तो उसके पति ने उसे काफिर बताते हुए तीन तलाक दे दिया. इसकी शिकायत महिला ने एसएसपी से की है.

Advertisement
मुरादाबाद में महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक (फोटो- Meta AI) मुरादाबाद में महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक (फोटो- Meta AI)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला मोबाइल में संभल हिंसा का वीडियो देख रही थी. उसने उपद्रवियों पर पुलिस के एक्शन की तारीफ कर दी तो गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.  

यह मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके लाजपत नगर का है. महिला अपने मोबाइल पर संभल में हुई हिंसा का वीडियो देख रही थी. जिस तरह उपद्रवियों द्वारा मचाए गए बवाल की स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण में लिया, महिला ने पुलिस की तारीफ कर दी. इससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. 

Advertisement

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत  

महिला ने इस मामले की एसएसपी मुरादाबाद से शिकायत की है, जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले को बेहद गंभीर माना और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मुरादाबाद की रहने वाली निदा ने अपने पति एजाजुल के खिलाफ तीन तलाक देने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा, "कोई वजह ही तो नहीं थी, बिना वजह के तलाक दिया है." 

संभल पुलिस के 'गोली चलाओ-गोली चलाओ' वाले वीडियो पर कमिश्नर की सफाई, डराने को कहा था मारने को नहीं

पीड़िता ने क्या बताया?

पीड़िता का कहना है कि पहले पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी. पति मुझसे काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं, जिसको लेकर मैं उनके ऑफिस गई थी. वहां उनके इंतजार के दौरान मैं अपने मोबाइल पर यूट्यूब पर संभल हिंसा से संबंधित वीडियो देख रही थी. जिसमें पुलिस हिंसाइयों से अपना बचाव करते दिख रही थी. जिसे उसके पति ने देख लिया और भड़क उठा और कहने लगा तू काफिर है. मैंने उसके जबाब में कहा कि अगर कोई पुलिस को पत्थर मारेगा तो पुलिस को भी अपने बचाव का पूरा अधिकार है. अपना बचाव करना गलत नहीं होता है. जिससे वो नाराज हो उठे और मुझे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने ये भी बताया कि शादी से पहले पति ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था, लेकिन बाद में पुलिस के डर से निकाह कर लिया था.  

Advertisement

काफिर कहके तलाक दे दिया: पीड़िता के वकील 

पीड़िता के वकील अभिषेक शर्मा का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी सबको है. ये महिला संभल में हुए पुलिस पर पथराव का वीडियो देख रही थी जिसमें पुलिस का समर्थन इनके द्वारा किया गया. इस बात पर इनके पति ने इनको काफिर कहा और ट्रिपल तलाक दे दिया. 

34 गिरफ्तार, 400 की पहचान... संभल हिंसा में उपद्रवियों से 1 करोड़ की भरपाई करेगी पुलिस

इस मामले में एसपी सिटी ने क्या बताया? 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि लाजपत नगर थाना कटघर क्षेत्र की एक महिला है, जिन्होंने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसमें उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो संभल प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो देख रही थी और पति ने उसको देखने को मना किया क्योंकि वो नहीं मानी तो उसे तीन तलाक दे दिया. हम इसमें एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी और जो भी एविडेन्स सामने आएंगे उसी के आधार पर इसमें कार्रवाई की जाएगी. 

एसपी सिटी का ये भी कहना है कि महिला ने अपने पति के ऊपर मारपीट और छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं और पति के अतिरिक्त परिवार के अन्य सदस्यों पर भी आरोप लगाए हैं. अभी इस मामले में एफआईआर की जा रही है. जांच की जाएगी जो सबूत होंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

संभल में 24 नवंबर को भड़की थी हिंसा  

संभल में बीते 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल थे. पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं. 

उपद्रवियों से होगी नुकसान की वसूली   

संभल हिंसा में अबतक करीब 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उपद्रव के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई उपद्रवियों से ही जाएगी. पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए फुटेज से 400 लोगों के फोटो निकाले हैं, उनके पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement