'साहब, मेरा पति...', पत्नी ने रोते हुए की शिकायत तो घर पहुंची पुलिस, कूलर की तलाशी लेने पर रह गई दंग

बागपत में एक पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया. दरअसल, पुलिस को घर की तलाशी के दौरान एक पुराने कूलर से अवैध हथियारों का जखीरा मिला था. कूलर के भीतर से तीन देसी तमंचे और दर्जनों कारतूस बरामद हुए, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

Advertisement
बागपत में कूलर से निकले अवैध असलहे (Photo: AI-Genereted) बागपत में कूलर से निकले अवैध असलहे (Photo: AI-Genereted)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को सकते में डाल दिया. दरअसल, यहां जब  एक पत्नी ने जब अपने पति की ‘काली करतूत’ का राज खोला, तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. घर की तलाशी के दौरान जब एक पुराना कूलर खोला गया, तो उसमें से गोलियों और तमंचों का जखीरा बरामद हुआ, मानो किसी गैंगस्टर का ठिकाना हो. 

Advertisement

बता दें कि यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहरपुर मेवला गांव का है. यहां की एक महिला ने डायल 112 पर कॉल कर रोते हुए पुलिस से मदद मांगी. महिला ने बताया कि उसका पति नवीन आए दिन उससे मारपीट करता है, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है, और घर में अवैध हथियारों का जखीरा रखे हुए है. 

आरोपी पति अरेस्ट

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवीन को हिरासत में लेकर घर की तलाशी शुरू की. इस दौरान जैसे ही पुलिस ने एक कोने में रखे पुराने कूलर को खोला तो नजारा देखकर सभी दंग रह गए. कूलर के भीतर से तीन देसी तमंचे, दर्जनों कारतूस और मिले. 

पुलिस ने तुरंत नवीन को हिरासत में ले लिया और सारे हथियार जब्त कर लिए. फिर आरोपी पति को थाने ले आई. पुलिस पूछताछ में पता चला अवैध असलहा दिल्ली के एक शख्स से खरीदा गया था. अब पुलिस ये भी जांच कर रही है कि नवीन का संबंध किसी अवैध हथियार गिरोह से तो नहीं है और ये असलहे कहां से आए.

Advertisement

बागपत पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए अपने X अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. प्रवीण सिंह चौहान (एएसपी, बागपत) ने बताया कि कोतवाली पुलिस को महिला ने सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 22 कारतूस व 3 तमंचे बरामद कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement