पीलीभीत: पति नहीं लाया समोसे तो पत्नी ने जमकर पीटा, घरवालों को बुलाकर पंचायत में ससुरालियों को भी बेल्ट से पिटवाया

पत्नी संगीता ने अपने पति शिवम को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उसे समोसा नहीं खिलाया. इस पिटाई का वीडियो सामने आया है. पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement
समोसे के लिए पत्नी ने पति को पीटा (Photo: ITG) समोसे के लिए पत्नी ने पति को पीटा (Photo: ITG)

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत ,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उसे समोसा नहीं खिलाया था. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में पीड़ित पति के परिजन की तरफ से बहू और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

दरअसल, पीलीभीत पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर के रहने वाले शिवम की शादी 22 मई को संगीता के साथ हुई थी. बीती 29 अगस्त की शाम को उसने अपने पति शिवम से गर्म-गर्म समोसा लाने को कहा. शिवम का कहना है कि रास्ते में पैसे कहीं गिर गए और इसी वजह से समोसा नहीं ला पाया. 

समोसे न लाने के चलते पत्नी ने जमकर विवाद किया और खाना भी नहीं खाया. इतना ही नहीं अपने घर से अपनी मौसी सरला, विमला व मौसा राम अवतार, धनीराम व अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया. इन सबने मिलकर पति शिवम को बुरी तरह पीटा. उसके जीजा रामकरण, मां विजय कुमारी को भी जमकर मारा-पीटा. 

इस घटना बाद में गांव के भले लोगों ने पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा के घर पंचायत कराई तो दोबारा से संगीता के मायके पक्ष के लोगों ने शिवम व उसके परिवार पर वहीं हमला बोल दिया. उन्होंने बेल्टों से शिवम की पिटाई कर दी, जिसमें शिवम सहित उसके जीजा आदि बुरी तरह घायल हो गए. देखें पिटाई का वीडियो-

Advertisement

फिलहाल, शिकायत के बाद पुलिस ने संगीता, मौसी सरला और विमला, मौसा राम अवतार व धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पूरनपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत दर्ज कर ली गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement