“हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि 'राम नाम सत्य' भी करवा देते हैं…”, बोले CM योगी 

सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं. राम के बिना कोई काम नहीं. लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका 'राम नाम सत्य' तय है. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, हम उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं.’ 

Advertisement
अलीगढ़ की रैली में भाषण देते सीएम योगी आदित्यनाथ. अलीगढ़ की रैली में भाषण देते सीएम योगी आदित्यनाथ.

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील करते हुए अपने शासन की मजबूती पर बात करना नहीं चूकते हैं. अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘किसी ने सोचा होगा कि बेटी और व्यापारी रात में भी सुरक्षित निकल सकते हैं. हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं.’ 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं. राम के बिना कोई काम नहीं. लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका 'राम नाम सत्य' तय है. 10 साल पहले जो सपना था आज वो हकीकत बना है. इसलिए बना है कि आपके एक वोट की कीमत ने बनाया है. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- 'यूपी में अब अपराधी बोलते हैं कि भैया हमें जेल मत भेजो, वहां डर लगता है', बोले CM योगी

वोट हमारा, तो पाप के भागीदार भी हम 

एक वोट गलत लोगों को जाता था, देश भ्रष्टाचार के आकंट में डूबता था. अराजकता और उपद्रव में डूबता था… कर्फ्यू लगता था. अराजकता फैलती थी. गुंडागर्दी फैलती थी. वोट हमारा, तो पाप के भागीदार तो हम ही को बनना है. जब गलत लोगों को वोट देंगे, तो ये होगा. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि इसीलिए कह रहा हूं कि हमारा एक वोट आपने पीएम मोदी को दिया, मोदी के नाम पर दिया, तो मोदी की गारंटी आपके भविष्य को बनाती हुई दिखती है. आप देखो वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर, निवेश, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, फैक्ट्रियां बन रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement