वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन को आए गाजियाबाद के एक दंपति की लापरवाही के कारण उनके पालतू कुत्ते की जान चली गई. घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन मंगलवार को इसका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
रविवार सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद निवासी दंपति होंडा जैज कार से वृंदावन पहुंचे. वहां उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने पार्किंग में कार खड़ी की. कार में उनका पालतू कुत्ता भी मौजूद था. पार्किंग संचालक लवकुश ने जब कार में कुत्ता देखा तो दंपति को उसे अपने पास छोड़ने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और दर्शन के लिए चले गए.
कार में बंद कुत्ते की तड़प-तड़पकर मौत
करीब डेढ़ घंटे बाद कर्मचारियों ने देखा कि कार में बंद कुत्ता गर्मी और घुटन से बुरी तरह तड़प रहा है. कुछ समय तक मालिक का इंतजार किया गया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ती गई तो चाबी वाले को बुलाकर कार का लॉक खुलवाया गया. कुत्ते को तत्काल पशु चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दोपहर 1 बजे दंपति लौटे और कुत्ते की लाश देखकर रोने लगे. वो बार-बार यही कह रहे थे, हमने ही अपने बच्चे की जान ले ली. स्थानीय लोगों ने कुत्ते का अंतिम संस्कार कराया. पार्किंग संचालक द्वारा कुत्ते को बचाने का 7 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
मदन गोपाल शर्मा