गणपति विसर्जन में DJ की धुन पर नाच रहे थे लोग, अचानक क्या हुआ कि चलने लगे लात-घूंसे? VIDEO

गणपति विसर्जन के दौरान लोग DJ की धुन पर नाच-गा रहे होते हैं. तभी पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आता है. ट्रैक्टर ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी फिर कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद लोग ट्रैक्टर ड्राइवर पर टूट पड़ते हैं.

Advertisement
पूरी घटना कैमरे में कैद पूरी घटना कैमरे में कैद

aajtak.in

  • गाजियाबाद ,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कुछ युवक एक ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं. ड्राइवर ने ट्रैक्टर से बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. तभी गणपति विसर्जन में जा रहे युवकों की नजर उसपर पड़ गई. जिसके बाद विसर्जन में शामिल लोगों ने ड्राइवर को बीच सड़क जमकर पीटा. घटना यूपी के गाजियाबाद की है. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है. अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों पक्षों ने सुलहनामा पर साइन कर दिए हैं. मामला 25 सितंबर की शाम का है, जब मुरादनगर थाना क्षेत्र में गणपति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी. 

डीजे की धुन पर नाचते लोग अचानक ट्रैक्टर ड्राइवर को पीटने लगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गणपति विसर्जन के दौरान लोग डीजे की धुन पर नाच-गा रहे हैं. तभी पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आता है. ट्रैक्टर ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी फिर कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया. बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद डीजे की धुन पर नाच रहे लोग ट्रैक्टर ड्राइवर पर टूट पड़ते हैं.

Advertisement

 

भीड़ ने ड्राइवर की सड़क के बीच में पिटाई कर दी. उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार दूसरे लोगों को भी उतार लिया. बीच सड़क मारपीट से अफरातफरी मच गई. कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई. तभी कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. हालांकि, थाना मुरादनगर में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई. जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो 25 सितंबर का है. ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों से उसकी झड़प हो गई. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement