वाराणसी से अयोध्या हर आधे घंटे में मिलेगी बस... परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बनाया स्पेशल प्लान

यूपी के वाराणसी से अब अयोध्या के लिए हर आधे घंटे में बस मिलेगी. इसको लेकर परिवहन निगम ने स्पेशल प्लान तैयार किया है. इसमें एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं. निगम अब बुकिंग के आधार पर लोगों को अयोध्या दर्शन भी कराएगा.

Advertisement
अयोध्या के लिए हर आधे घंटे में मिलेगी बस. अयोध्या के लिए हर आधे घंटे में मिलेगी बस.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

वाराणसी और अयोध्या में आस्थावान लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र ने एक खास फैसला लिया है. अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी से अयोध्या को जोड़ने के लिए और ज्यादा बसें संचालित की जाएंगी. यह बस सेवा हर घंटे पर नॉन एसी तो आधे घंटे पर AC बस के रूप में मिलेगी.

Advertisement

अफसरों ने बताया कि यह बस वाराणसी से सीधे अयोध्या तक पहुंचाएगी. परिवहन निगम की यह भी योजना है कि अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए आने वाले दिनों में हर 15 मिनट पर वाराणसी से अयोध्या की बस सेवा भी शुरू करेंगे. इसी के साथ ये भी योजना है कि आस्थावानों के द्वार तक बस को पहुंचाएंगे.

इस बारे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि अयोध्या-वाराणसी भविष्य के नजरिए से बहुत बड़ा पर्यटन स्थल विकसित हो रहा है. इसके मद्देनजर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए वाराणसी से अयोध्या की कनेक्टिविटी और मजबूत की जा रही है.

क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि अभी वाराणसी से अयोध्या के लिए 3 से 4 बसें ही चल रही थीं. अब हम लोगों ने हर 1 घंटे पर साधारण बस और आधे घंटे पर एसी बस की सेवा उपलब्ध कराना शुरू किया है. जल्द हम 15 मिनट में भी अयोध्या के लिए बसें उपलब् कराएंगे.

Advertisement

इसके अलावा वाराणसी से अयोध्या के लिए बुकिंग सेवा भी शुरू की जाएगी, जो सुबह वाराणसी से लोगों को अयोध्या ले जाकर वहां पर्यटन करवाकर शाम को वापस लौट आए. उन्होंने बताया कि यात्रियों की बुकिंग के अनुसार, डिपो से बस निकालकर सीधे उन तक पहुंचेगी और फिर वापस यात्रा करने के बाद उनके स्थल पर छोड़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement