वाराणसी में फिर भड़का वकील-पुलिस विवाद, कमिश्नर ऑफिस में नारेबाजी और गेट बंद, कहासुनी के बाद हुई धक्का-मुक्की

वाराणसी में वकील और पुलिस के बीच तनाव फिर बढ़ गया. पुलिस कमिश्नर ऑफिस में वकीलों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद गेट बंद करना पड़ा. मामला दारोगा की पिटाई से जुड़ा है. घायल दरोगा की पत्नी न्याय की मांग कर रही हैं जबकि वकीलों ने पुलिस पर लगातार निशाना साधने का आरोप लगाया.

Advertisement
वकीलों और पुलिसकर्मियों में हुई धक्का-मुक्की (Photo: Screengrab) वकीलों और पुलिसकर्मियों में हुई धक्का-मुक्की (Photo: Screengrab)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

वाराणसी में वकील और पुलिस के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर गर्मा गया. गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में वकील अपने मुवक्किल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दारोगा पिटाई मामले को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने तुरंत वकीलों को वहां से हटाया और कचहरी से पुलिस कमिश्नर ऑफिस को जोड़ने वाला गेट बंद कर दिया.

Advertisement

दरअसल 16 सितंबर को वाराणसी कचहरी में बड़ागांव थाने के दारोगा मिथिलेश प्रजापति की वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी थी. दारोगा को 16 जगह चोटें आई थीं और उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस मामले में कैंट थाने में 10 नामजद वकीलों और 50-60 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई.

वकीलों और पुलिसकर्मियों में हुई कहासुनी

इसी बात से नाराज दरोगा की पत्नी अनीता यादव और परिजन पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि नामजद मुकदमे के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि जल्द कार्रवाई होगी और बार एसोसिएशन से सहयोग मिल रहा है.

कहासुनी के बाद शुरू हुई धक्का-मुक्की 

परिजन के लौटने के बाद नया विवाद तब हुआ जब वकील कमिश्नर से मिलने पहुंचे. पुलिसकर्मी गुस्से में थे और उन्होंने वकीलों को खरीखोटी सुनाई. विवाद इतना बढ़ा कि वकीलों को पीछे हटना पड़ा. वकीलों का आरोप है कि पुलिस लगातार उन्हें निशाना बना रही है और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे गलत हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement