ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में होगा एक्शन, जरूरत पड़ने पर लगेगा NSA, CM योगी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में ड्रोन के दुरुपयोग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ने पर एनएसए लगेगा. बिना इजाजत ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. सभी जिलों में निगरानी बढ़ेगी और तकनीक के गलत उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी. (Photo- ITG) उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी. (Photo- ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई व्यक्ति ड्रोन के जरिए दहशत फैलाने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ड्रोन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति की घोषणा करते हुए कहा कि अब बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार का यह सख्त कदम उस समय सामने आया है जब प्रदेश के कई जिलों में कथित ड्रोन दिखाई देने की घटनाओं ने लोगों में भय और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऊपर उड़ते लाल और हरी लाइट वाले ड्रोन, नीचे दौड़ती पुलिस... फिर ऐसे खुल गया अफवाह का राज

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से रविवार को जारी बयान में कहा गया, "जो लोग ड्रोन के जरिए आतंक फैलाएंगे, उन पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा. जरूरत पड़ने पर एनएसए भी लगाया जाएगा." बयान में यह भी कहा गया है कि सभी जिलों में ड्रोन की गतिविधियों की समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं. उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ड्रोन संचालन पूरी तरह नियंत्रित और नियमों के तहत हो.

सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाने या शांति भंग करने की नीयत से ड्रोन का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "तकनीक का इस्तेमाल करके सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो कोई भी डिजिटल माध्यम से डर फैलाने या ड्रोन का गलत इस्तेमाल करेगा, सरकार उसके खिलाफ सख्ती से निपटेगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार तस्करी का भंडाफोड़, अमृतसर में 4 गिरफ्तार, गैंगवार की थी साजिश

ड्रोन मॉनिटरिंग को सख्त करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने ड्रोन मॉनिटरिंग को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में रियल टाइम पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाई जाए, जिससे शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे. साथ ही, अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और ड्रोन संचालन से जुड़ी सभी कानूनी और सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. राज्य सरकार अब ड्रोन डिटेक्शन और रिस्पॉन्स सिस्टम को अपग्रेड करने की दिशा में भी काम कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement