फिरौती के लिए किया किडनैप और फिर मार डाला...7 साल के मासूम के पिता के लिए काम करता था आरोपी

बुलंदशहर में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को सात साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के जुर्म में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एक वकील ने यह जानकारी दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को सात साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के जुर्म में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एक वकील ने यह जानकारी दी. खुर्जा-बुलंदशहर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने दोषी आलोक उर्फ ​​अरुणचंद पर 72 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

Advertisement

अभियोजक संजीव कुमार ने बताया कि अरुणचंद बच्चे के पिता के लिए काम करता था और उनके घर में रहता था. जून 2023 में जहानपुर गांव निवासी राजेश चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिछले कुछ दिनों से खेत पर काम कर रहे अरुणचंद ने उसके सात साल के बेटे का अपहरण कर लिया है. इस मामले में अरनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसी महीने मुठभेड़ के दौरान अरुणचंद को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

पूछताछ के दौरान अरुणचंद ने पुलिस को बताया कि उसने फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था, लेकिन बाद में उसी दिन अलीगढ़ जिले के चंदौस गांव में बाजरे के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. अभियोजक ने बताया कि सोमवार को न्यायाधीश ने अरुणचंद को दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

Advertisement

बता दें कि बच्चों की किडनैपिंग के केस में अक्सर परिवार का कोई या फिर कोई घरेलू सहायकों के संलिप्तता सबसे अधिक देखने को मिल रही है. इस केस में भी ऐसा ही हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement