उमस भरी गर्मी, हीटवेव और बारिश... अगले 5 दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम? मॉनसून पर भी आया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी और हीटवेव से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के प्रभारी डॉ दानिश ने बताया कि अभी अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं मॉनसून को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट.

Advertisement
UP weather UP weather

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

उत्तर प्रदेश में दिन-ब-दिन भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है और यह गर्मी अभी और बढ़ेगी क्योंकि इसके अभी कम होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. यूपी में पांच दिनों तक तापमान और उमस का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी में तापमान अभी काफी ज्यादा रहेगा. साथ ही पांच दिनों तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

5 दिन सख्त गर्मी

पूरे उत्तर प्रदेश में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के प्रभारी डॉ दानिश ने जानकारी दी कि इस दौरान अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं, यूपी में बारिश कब तक होगी इस पर साइंटिस्ट दानिश ने बताया कि अभी 5 दिन यानी 16 जून तक हीटवेव रहेगी, उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं लेकिन मॉनसून की स्थिति अभी नहीं बनी हुई है क्योंकि मॉनसून अभी बीच में ही रुका हुआ है. ऐसे में कुछ भी कहना संभव नहीं है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

UP weather update

बीच में रुका मॉनसून

इसके पीछे का कारण यह है कि बंगाल की खाड़ी में लो दवाब की स्थिति बनी हुई है,जिसके चलते मॉनसून अभी बीच में ही रुका हुआ है और यह तब सक्रिय होगा जब पुरवा हवा चलने लगेंगी और इस दौरान मॉनसून के बादल उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएंगे. फिलहाल पूर्वी-उत्तर प्रदेश में 20 जून तक हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे उस क्षेत्र में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

Advertisement

मॉनसून की सामान्य तारीख की बात करें तो, आमतौर पर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश के पूर्वी हिस्से में दस्तक दे देता है. इसके बाद 25 जून तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मॉनसून पहुंच जाता है और 30 जून तक पूरे राज्य को मॉनसून कवर कर लेता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement