यूपी में फाजिलनगर का नाम बदलकर अब किया जाएगा पावा नगरी... CM योगी ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार फाजिलनगर का नाम बदलने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के महापरिनिर्वाण स्थल का नाम ‘पावा नगरी’ किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस परिवर्तन से इस प्राचीन स्थान की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती मिलेगी.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा. (File Photo: ITG) सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा. (File Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक स्थल को पुनर्स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि कुशीनगर जिले के फाजिलनगर का नाम बदलकर ‘पावा नगरी’ किया जाएगा. यह निर्णय भगवान महावीर के जीवन से जुड़े इस स्थान के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए लिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म भले ही बिहार के वैशाली में हुआ था, लेकिन उनका महापरिनिर्वाण स्थल उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर, जिसे प्राचीन ग्रंथों में पावागढ़ के रूप में वर्णित किया गया है, में स्थित है. इतिहास और जैन परंपरा में इसका अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद आधुनिक समय में यह नाम अपनी पहचान खोता जा रहा था. इसी कारण सरकार ने इस ऐतिहासिक स्थान को उसकी प्राचीन विरासत से जोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP में उठी शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग, MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कर गईं CM योगी से नई गुजारिश

सीएम योगी ने कहा कि पावा नगरी का नाम जैन धर्म के अनुयायियों के बीच लंबे समय से प्रचलन में रहा है और इसे धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की भी योजना है. उनका कहना है कि नाम परिवर्तन के बाद यहां से जुड़े धार्मिक स्थलों के संरक्षण, विकास और पर्यटन सुविधाओं को विस्तार देने पर विशेष जोर दिया जाएगा.

सरकार का मानना है कि इससे न केवल जैन समुदाय की आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि फाजिलनगर अब प्रस्तावित पावा नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी. नाम बदलने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. जल्द ही सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement