दिल्ली से सालार गाजी का कूच और बहराइच में राजा सुहेलदेव की जीत... शौर्य मेले का जानें इतिहास जहां पहुंच रहे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे. सीएम जिस शौर्य मेले में शामिल होने जा रहे हैं, उसका इतिहास क्या है?

Advertisement
महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जून को बहराइच में होंगे. सीएम योगी बहराइच में चित्तौरा झील के किनारे नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे. करीब 39 करोड़ 49 लाख रुपये की लाग से निर्मित इस स्मारक में हाथ में भाला और कंधे पर धनुष लिए घोड़े पर सवार महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. इस आयोजन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और योगी कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी शामिल होंगे.

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने इस मौके पर शौर्य मेले का भी आयोजन किया है. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 जून को महाराजा सुहेलदेव की निर्णायक जीत के स्थल बहराइच में भव्य विजय दिवस समारोह आयोजित करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को जीवंत और संरक्षित करने का अवसर होगा. महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को याद करने के लिए आयोजित विजय दिवस और शौर्य मेले का इतिहास क्या है?

विजय दिवस का इतिहास क्या

श्रावस्ती के शक्तिशाली राजा रहे महाराजा सुहेलदेव का बहराइच और आसपास के इलाकों में शासन था. महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर में लूट से दुखी महाराज सुहेलदेव ने बंजारा और थारू जैसे समुदायों को साथ लेकर गुरिल्ला युद्ध छेड़ दिया. इसका असर ये हुआ कि दशकों आक्रमणकारी अवध क्षेत्र की ओर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. बाद में महमूद गजनवी के भांजे और सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी ने दिल्ली से विशाल सेना लेकर अवध की ओर कूच कर दिया. दिल्ली से निकली गजनवी की सेना ने मेरठ का युद्ध जीता और आगे बढ़ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो मेले, दो किरदार... कब्र और मेले पर उठे विवाद और महाराजा सुहेलदेव की गाजी सालार से जंग की पूरी कहानी

मेरठ युद्ध जीतकर बढ़े मनोबल के साथ आगे बढ़ी गाजी मियां की अगुवाई वाली विशाल सेना ने बहराइच पर हमला कर दिया. बहराइच के राजा मोरध्वज के पुत्र और कुशल योद्धा महाराजा सुहेलदेव की सेना और गाजी मियां की विशाल सेना के बीच भीषण लड़ाई छिड़ गई. मसूद की सुसज्जित सेना को महाराजा सुहेलदेव ने रणनीतिक कौशल से मात दे दी. महाराज सुहेलदेव ने इस विशाल सेना का सामना करने के लिए लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ और बाराबंकी समेत छोटे-छोटे राजाओं कीकी मदद ली और गठबंधन सेना ने विशाल सेना को हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: CM योगी को देर से क्यों दी जन्मदिन की बधाई? अखिलेश यादव ने बताई ये वजह

चित्तौरा झील के किनारे ही हुई थी निर्णायक लड़ाई

बहराइच की यह निर्णायक लड़ाई चित्तौरा झील के किनारे हुई थी. युद्ध में मारे गए सैयद सालार मसूद गजनवी को बहराइच में ही दफना दिया गया था, जहां बाद में मुस्लिम शासकों ने कब्र बनवा दिया था. यहीं पर हर साल जेठ के महीने में गाजी मियां का मेला लगता था और 10 जून को बारात निकलती थी. इसी दिन हिंदू संगठन विजय दिवस मनाते आ रहे  थे. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी चित्तौरा झील के किनारे महाराजा सुहेलदेव का स्मारक बनाने की मांग कर रही थी. अब यह स्मारक बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण सीएम योगी करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement