उपचुनाव से पहले यूपी में सरकार और संगठन एक साथ! सभी को दो-दो सीटों की जिम्मेदारी

लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों की मीटिंग में एक साथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दो-दो विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
उपचुनाव से पहले यूपी में सरकार और संगठन एक साथ उपचुनाव से पहले यूपी में सरकार और संगठन एक साथ

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर यूपी में सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनने लगा है. लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी बीजेपी में सरकार और संगठन के बीच समन्वय नजर आ रहा है. उपचुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सोमवार को एक साथ आए. 

Advertisement

लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों की मीटिंग में एक साथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दो-दो विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

किसके जिम्मे कौन सी सीट?

अब सभी 10 विधानसभा के उपचुनाव की सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें दो-दो सीटें मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री के जिम्मे की गई हैं. इन सभी नेताओं के साथ पहले से तय तीन-तीन मंत्रियों को सभी 10 सीटों पर लगाया गया है.

सीएम योगी के जिम्मे अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के साथ-साथ अंबेडकर नगर की कटेहरी की सीट होगी. वहीं केशव मौर्य को फूलपुर और मझवां सीट की जिम्मेदारी दी गई है. बृजेश पाठक को सीसामऊ मऊ और करहल की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरीके से प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को भी दो-दो सीटें दी गई है.

Advertisement

सीएम योगी ने सुपर 30 मंत्रियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर सुपर 30 मंत्रियों के साथ बीजेपी कोर ग्रुप की भी बैठक की. 10 उपचुनाव को लेकर पहली बार दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और बृजेश पाठक 30 प्रभारी मंत्रियों की इस बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए.

खास बात यह रही कि दिल्ली से लौटने के बाद अब बीजेपी सरकार और संगठन में समन्वय दिखना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही इन 10 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी थी. तब संगठन को इससे अलग रखा गया था लेकिन कई दिल्ली दौरों और दिल्ली में हुई मुलाकातों के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement