आगरा: हाथ-पैर बांध कर बुजुर्ग को बंद कार में छोड़ा, ताजमहल देखने में व्यस्त रहा परिवार, हालत बिगड़ी

आगरा के ताजमहल परिसर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पार्किंग में खड़ी कार से एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में मिले, जिनके हाथ-पैर बंधे थे और वो भीषण गर्मी में लंबे समय तक बंद थे. पुलिस ने शीशा तोड़कर उन्हें निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आगरा में कार में बंधे मिले बुजुर्ग (Photo: Screengrab) आगरा में कार में बंधे मिले बुजुर्ग (Photo: Screengrab)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल परिसर से एक चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है. पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध अवस्था में एक कार के अंदर बंद पाया गया, जहां वह कपड़ों से बंधे हुए थे. भीषण गर्मी और उमस में घंटों कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई.

घटना उस वक्त सामने आई जब आगरा में ताजमहल की पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात गार्ड को एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी. उसने झांककर देखा तो अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया. गार्ड ने तत्काल अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला.

Advertisement

बुजुर्ग को कार में किसने बंद किया?

उन्हें बाहर लाकर पानी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें कार में बंद कर परिवार ताजमहल देखने चला गया था.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि 'कार में बुजुर्ग व्यक्ति बंद थे, वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे. उनके हाथ-पैर बंधे थे और स्थिति बेहद चिंताजनक थी.'

महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था परिवार

बता दें कि कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट है और ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर भी लगा हुआ था. कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोई परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और किसी कारण से इस बुजुर्ग को कार में बंद कर गया.

Advertisement

इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने पुष्टि की है कि शुरुआती तौर पर यह मामला लापरवाही या असंवेदनशीलता का प्रतीत होता है. पुलिस अब कार के मालिक और घटना की पूरी जांच में जुट गई है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement