Uttar Pradesh: दो ट्रकों की भिड़ंत, फिर बोलेरो को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा एक ट्रक… ड्राइवर की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई. इसके बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर बोलरो को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा. इस हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. बोलेरो के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. 

Advertisement
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

सूरज सिंह

  • कानपुर देहात ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार से जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकान के पास लगे ट्रांसफार्मर में घुस गया. इस सड़क दुर्घटना में उस ट्रक के चालक की मौत हो गई. 

पहले हादसे के बाद ट्रक ने बोलेरो में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां तेज रफ्तार से जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. दोनों ट्रको में टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे में सड़क किनारे खड़ी बोलरो में टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने 7 साल के बच्चे का किया अपहरण, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ऐसे किया बरामद

इस हादसे में मध्यप्रदेश के निवाड़ी का रहने वाला ट्रक चालक रविंद्र उर्फ रबू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो में बैठे चालक ने बताया कि उसने हादसे के बाद ट्रक को अपनी तरफ आते हुए देखा, तो वह डर गया. इस दौरान कुछ नहीं सूझने पर उसने बोलेरो से कूदकर अपनी जान बचाई. 

ट्रक ने बोलेरो को इतनी तेज टक्कर मारी थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. अगर, उसका चालक समय रहते नहीं कूदा होता, तो उसकी भी मौत हो जाती. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही ड्राइवर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement