उत्तर प्रदेश के चंदौली में जगदीशसराय गांव के पास नेशलन हाईवे-19 पर एक ट्रक का टायर पंचर हो गया. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और टायर बदलने की कोशिश करने लगा.
इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे डंपर के परखच्चे उड़ गए और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर उसके केबिन में फंस गया.
गांव के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
इस घटना के बाद चीखपुकार मच गई. आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. डंपर का केबिन इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गया कि घायल ड्राइवर उसमें बुरी तरह से फंस गया.
पुलिस और एनएचएआई की टीम ने क्रेन मंगवाई और केबिन का कुछ हिस्सा अलग किया. इसके बाद छेनी और हथौड़े से कुछ हिस्सों को तोड़कर बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को बाहर निकाला. इस दौरान करीब डेढ़ घंटों तक ड्राइवर केबिन में फंसा रहा.
डंपर ने मारी खड़े ट्रक पर टक्कर- प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर जगदीश सराय गांव के पास बिहार की तरफ से ट्रक जा रहा था. जिसका टायर अचानक पंचर हो गया और वह सड़क किनारे खड़ा हो गया. कुछ देर बाद एक तेज रफ्तार डंपर आया खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे की जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया कि इसकी वजह से डंपर के ड्राइवर का केबिन फंस गया था. फिर तरह कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उदय गुप्ता