यूपी: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से मैनपुरी और आगरा में 3-3 लोगों की मौत

यूपी के आगरा और मैनपुरी में बीते दिन गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पानी में डूबने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

Advertisement
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबे (सांकेतिक फ़ोटो) गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबे (सांकेतिक फ़ोटो)

संतोष सिंह / अरविंद शर्मा

  • मैनपुरी/आगरा ,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

यूपी के मैनपुरी में बीते दिन गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मार्कण्डेय ऋषि मंदिर के पास कुंड में पांच लोग डूब गए. ये देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जब तक उन लोंगो को बाहर निकाला गया तब तक 3 की मौत हो चुकी थी. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है. 

Advertisement

दरअसल, पूरी घटना जिले के कस्बा घिरोर क्षेत्र में स्थित ऋषि मार्कण्डेय मंदिर परिसर में बने विधूना कुंड की है. जहां भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने आए पांच लोग पानी से भरे कुंड में डूब गए. पांचों लोग कुंड में नहाने के लिए उतरे थे. लेकिन गहराई में जाने से हादसा हो गया. उन्हें डूबता देख मौके पर हड़कंप मच गया. 

गोताखोरों की मदद से एक युवक को तो बचा लिया जबकि 4 लोग डूब गए. उन्हें जब तक बाहर निकाला गया तब तक उनमें से 3 की मौत हो चुकी थी. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. 

आगरा में भी हुआ दर्दनाक हादसा 

आगरा में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना में मंडी सईद खान के रहने वाले पांच युवक  डूब गए. गोताखोरों ने इनमें से दो युवकों को बचा लिया लेकिन तीन लोग नहीं बचाए जा सके. बाद में उनके शव बरामद हुए. हादसे में शिवम, रामबरन और बाबू की मौत हो गई. जैसे ही ये सूचना मृतक युवकों के घर पहुंची वहां कोहराम मच गया.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंडी शाहिद खान के कुछ युवक टेंपो से प्रतिमा लेकर पोईया घाट पर यमुना में विसर्जित करने आए थे. लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था लिहाजा वो डूबने लगे. जब उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो लोगों की नजर पड़ी. बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए कैलाश घाट, पोईया घाट, बल्केश्वर घाट और हाथी घाट पर कुंड बनाकर व्यवस्था की गई थी. लेकिन युवक किसी और जगह विसर्जन के लिए पहुंच गए. जहां न पुलिस थी और न ही कोई व्यवस्था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement