UP: चोरी के दौरान घर में भूल गया चप्पल, वापस लौटा तो पकड़ा गया चोर! लोगों ने जमकर पीटा

Meerut News: चोर घर की दीवार कूदकर घर में घुसे थे. वो चोरी करके जा चुके थे. तभी एक चोर को ध्यान आया कि उसका चप्पल तो घर के अंदर ही छूट गया है. वो जल्दी से भागकर वापस आया और चप्पल उठाकर जाने लगा. तभी लोगों की नजर उसपर पड़ गई और वो पकड़ा गया.

Advertisement
लोगों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले (सांकेतिक फोटो) लोगों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले (सांकेतिक फोटो)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

यूपी के मेरठ में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां घर में घुसे एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि इस चोर का चप्पल घर में ही छूट गया था. जब वो चप्पल लेने वापस घर में आया तो लोगों ने उसे दबोच लिया. हालांकि, उसके साथी भाग गए थे. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. स्थानीय में लोगों में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक मकान में चोरी करने के लिए कुछ चोर घुसे थे. लेकिन रात में खटपट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग उठ गए. उन्होंने एक चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़ा गया चोर अपने चप्पल उठाने आया था और इसी दौरान वो पकड़ा गया. उसके सारे साथी भाग गए थे. 

बताया गया कि चोर घर की दीवार कूदकर घर में घुसे थे. वो चोरी करके जा चुके थे. तभी एक चोर को ध्यान आया कि उसका चप्पल तो घर के अंदर ही छूट गया है. वो जल्दी से भागकर वापस आया और चप्पल उठाकर जाने लगा. तभी लोगों की नजर उसपर पड़ गई और वो पकड़ा गया. हालांकि, इस बात की पुष्टि नही हो पाई है. 

Advertisement

कैसे पकड़े गए चोर? 

ताज गार्डन फतेहुल्लापुर के रहने वाले महफूज मंगलवार को अपनी ससुराल गए थे. बुधवार को उनके बंद पड़े मकान में तीन चोर घुस आए और घर का सामान चोरी करके जाने लगे. इसी बीच वहां खटपट की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने शोर मचा दिया. तभी भीड़ ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी वहां से फरार हो गए. भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई की और फिर उसको पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम इमरान बताया है. साथ ही उसने अपने साथियों के भी नाम बताएं हैं. पुलिस ने इमरान की निशानदेही पर मकान से चोरी गया सामान बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement