'तो लगा लो फांसी...', पत्नी की बात सुन फंदे पर झूला पति, 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज; इंस्टाग्राम लव का द एंड

झांसी में इंस्टाग्राम से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ. 19 वर्षीय ध्रुवराज ने राजस्थान की प्रीति से जिद कर शादी की, लेकिन पत्नी की महंगी मांगों और प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली. युवक की मौत के सदमे से पड़ोस की बुजुर्ग महिला की भी जान चली गई. पत्नी की धमकियों ने दो घर उजाड़ दिए.

Advertisement
झांसी के युवक ने राजस्थान की युवती से किया था प्रेम विवाह (Photo: ITG) झांसी के युवक ने राजस्थान की युवती से किया था प्रेम विवाह (Photo: ITG)

अजय झा

  • झांसी ,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

यूपी के झांसी में एक युवक की इंस्टाग्राम पर राजस्थान की युवती से दोस्ती हुई. परिवार से जिद के बाद मंदिर में उनकी शादी कराई गई. लेकिन महज छह महीने में इस कहानी का ऐसा खौफनाक अंत हुआ जिसने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया. आइये जानते हैं पूरी कहानी....

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सागर गेट बाहर एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत की खबर सुनकर पड़ोस की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सदमे से मौत हो गई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा और गम का कारण बनी हुई है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी, मंदिर में कराई गई शादी

मृतक का नाम ध्रुवराज कुशवाहा है. ध्रुवराज की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए प्रीति नामक युवती से हुई थी, जो राजस्थान के जयपुर जिले के चूरू क्षेत्र की रहने वाली है. बातचीत बढ़ी तो दोनों में प्रेम संबंध हो गए. परिजनों के विरोध के बावजूद ध्रुवराज शादी पर अड़ा रहा और आत्महत्या की धमकी देने लगा. मजबूर होकर परिवार ने मई 2025 में मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

शादी के बाद बढ़ती मांगें और विवाद

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रीति की आर्थिक मांगें लगातार बढ़ती गईं. वह महंगे कपड़े, शॉपिंग, घूमने-फिरने और बाहर खाने की जिद करती थी, जबकि ध्रुवराज की आमदनी सीमित थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगे. मृतक की बहन विशाखा कुशवाहा ने बताया कि पत्नी आए दिन ध्रुवराज को ज्यादा पैसे कमाने का दबाव बनाती थी और धमकी देती थी कि पैसे नहीं दिए तो दूसरी शादी कर लेगी.

Advertisement

मायके चली गई पत्नी, फोन पर आखिरी झगड़ा

परिजनों के अनुसार हालात इतने बिगड़ गए कि 13–14 दिसंबर को प्रीति अपने मायके चली गई और वापस नहीं लौटी. बीते सोमवार को फोन पर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. गुस्से में ध्रुवराज ने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह फांसी लगा लेगा. आरोप है कि पत्नी ने जवाब में कहा- 'तो लगा लो फांसी...' आखिर में इसी मानसिक प्रताड़ना से टूटकर ध्रुवराज ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

कामाख्या देवी दर्शन को गया था परिवार, घर पर था अकेला

ध्रुवराज के पिता रामबाबू, मां और दोनों बहनें विशाखा और प्रिंसी 7 जनवरी को कामाख्या देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. उन्होंने ध्रुवराज से भी चलने को कहा था, लेकिन वह तैयार होने के बाद भी नहीं गया. परिजनों का कहना है कि पत्नी ने फोन कर उसे जाने से मना किया था. परिवार की लगातार उससे फोन पर बात हो रही थी. सोमवार को आखिरी बार बातचीत हुई, इसके बाद दो दिन से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था.

बुधवार को घर लौटे परिजन, कमरे में लटका मिला शव

बुधवार सुबह जब परिवार दर्शन कर लौटकर घर पहुंचा तो ताला खोलते ही अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. ध्रुवराज कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

नाम की गलतफहमी बनी दूसरी मौत की वजह

इसी दर्दनाक घटना से जुड़ा एक और हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां पड़ोस में रहने वाले रामबाबू की 80 वर्षीय मां बेनीबाई की भी सदमे से मौत हो गई. बेनीबाई के बेटे रामबाबू ने बताया कि उनके मोहल्ले में ध्रुवराज के पिता का नाम भी रामबाबू है. जब खबर फैली कि “रामबाबू के लड़के ने फांसी लगा ली”, तो नाम एक होने के कारण बेनीबाई को यह भ्रम हो गया कि यह घटना उनके बेटे के परिवार में हुई है. इस सदमे को वह सहन नहीं कर सकीं और अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.

रामबाबू ने बताया कि नाम की गलतफहमी के चलते उनकी माता जी को भी सदमा लगा, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ थीं, लेकिन गलत सूचना ने उनकी जान ले ली.

इलाके में शोक की लहर, पुलिस जांच में जुटी

एक युवक की आत्महत्या और उससे जुड़ी बुजुर्ग महिला की सदमे से मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. मोहल्ले में हर आंख नम है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से देखा जा रहा है.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement