UP के सुल्तानपुर में वकील की हत्या... खेत की सिंचाई के दौरान मारी गई गोली

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे अपने खेत की सिंचाई कर रहे महेंद्र कुमार मौर्य (42) पर बंदूकधारी कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन हत्या के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे अपने खेत की सिंचाई कर रहे महेंद्र कुमार मौर्य (42) पर बंदूकधारी कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं. वकील मरुई किशुनदासपुर गांव का निवासी था. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: जमानत पर जेल से बाहर आते ही बदमाश ने वकील के ड्राइवर पर तानी बंदूक, धमकी का वीडियो वायरल

सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना रात करीब 11 बजे हुई. मृतक स्थानीय तहसील में वकालत करने वाला वकील था. पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आश्वासन दिया कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. कादीपुर बार एसोसिएशन के सचिव अखिलेश उपाध्याय ने हत्या की निंदा की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बार एसोसिएशन आंदोलन करने को मजबूत होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement