उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सुल्तानपुर में हत्या के मामले में कुछ ही महीने पहले जेल से बाहर आया अपराधी अब लोगों को धमका और डरा रहा है. जमानत पर रिहा हुआ एजाज न सिर्फ अपने विरोधियों को धमकी दे रहा है, बल्कि खुलेआम अवैध हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश भी कर रहा है.
ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपट्टी इलाके का है, जहां एजाज ने कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर रहे नूर मोहम्मद उर्फ आज़ाद के ड्राइवर शहंशाह को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
मामला साल 2017 से जुड़ा है, जब लोलेपुर गांव निवासी और नगर पालिका कर्मचारी इबरार अहमद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड के कुछ साल बाद, 2019 में, उनके छोटे बेटे चांद बाबू की भी शूटरों के ज़रिये हत्या कर दी गई.
इन दोनों मामलों में मुख्य आरोपी के रूप में भुल्की गांव निवासी एजाज का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पांच साल जेल में रहने के बाद एजाज कुछ महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है.
पीड़ित परिवार के सदस्य नूर मोहम्मद उर्फ आज़ाद लगातार पिता और भाई की हत्या के मामले में कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. बीती रात जब उनका ड्राइवर शहंशाह अपनी भाभी को लेकर भुल्की गांव गया, तब एजाज ने उसे देखकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि हथियार निकालकर सिर पर तान दिया और धमकाया कि अगर मुकदमे की पैरवी की तो अंजाम बुरा होगा. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एजाज खुलेआम अवैध हथियार के साथ धमकाते हुए नजर आ रहा है.
ड्राइवर शहंशाह की शिकायत पर पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, नूर मोहम्मद उर्फ आज़ाद ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए, ताकि वो निर्भीक होकर अपने पिता और भाई के हत्यारों को सजा दिलवा सकें.
aajtak.in