'हालात भयावह थे, मिसाइलें दागी जा रही थीं, लेकिन...', ईरान से सुरक्षित बलिया अपने घर पहुंचे लोगों की आपबीती

ईरान-इजरायल जंग के बीच तेहरान में फंसे बलिया के एक शख्स ने कहा कि वहां पर स्थिति भयावह थी और मिसाइलें दागी जा रही थीं, लेकिन लोगों का दैनिक जीवन काफी हद तक सामान्य था. शख्स ने आगे कहा कि दुकानें खुली थीं और पूजा स्थलों पर नियमित रूप से लोगों की आवाजाही जारी थी. 

Advertisement
इजरायली हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान का मंजर इजरायली हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान का मंजर

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच ईरान की तीर्थ यात्रा पर गए उत्तर प्रदेश के बलिया के पांच लोग मंगलवार को सुरक्षित अपने गृहनगर लौट आए हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षित वापसी के लिए भारत और ईरान की सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बलिया जिले के रसड़ा कस्बे के निवासी पांच तीर्थयात्री- सैयद असद अली बकर, सैयद मोहम्मद मुज्तबा हुसैन, सैयद मोहम्मद, शमा जहां और सैयद नजमुस्किब, इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के कारण तेहरान में फंस गए थे. ये सब आज सुबह बलिया स्थित अपने गांव पहुंचे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ‘मां-पिता से कोई संपर्क नहीं...’ मुरादाबाद में रो पड़ी ईरानी फाइजा, ईरान-इजराइल जंग पर PM मोदी से लगाई ये गुहार

हुसैन ने बताया कि उनकी धार्मिक यात्रा मूल रूप से सात दिनों की थी, लेकिन संघर्ष के कारण उन्हें दो सप्ताह से अधिक समय तक ईरान में रहना पड़ा. उनका ग्रुप तीर्थयात्रा के लिए 28 मई को इराक पहुंचा और बाद में 7 जून को ईरान गया. वे 21 जून तक वहां रहे. 

इस अनुभव को याद करते हुए हुसैन ने कहा कि ईरान में स्थिति "भयावह" थी और मिसाइलें दागी जा रही थीं, लेकिन लोगों का दैनिक जीवन काफी हद तक सामान्य था. उन्होंने कहा कि दुकानें खुली थीं और पूजा स्थलों पर नियमित रूप से लोगों की आवाजाही जारी थी. 

यह भी पढ़ें: ईरान में फंसे बलिया के 5 लोग, धार्मिक यात्रा पर गए थे, परिवार ने सरकार से की सुरक्षित वापसी की अपील

Advertisement

बलिया का यह ग्रुप तेहरान के एक होटल में रुका था, क्योंकि उन्हें भारत लौटने को लेकर अनिश्चितता की चिंता थी. इसको लेकर हुसैन ने कहा कि ईरानी सरकार विदेशी नागरिकों की वापसी में सक्रिय रूप से मदद कर रही है और उन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास के प्रयासों की भी सराहना की. 

मामले में बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इन पांचों लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार से अपील की थी कि विशेष विमान भेजकर विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाए.

हालांकि, ईरान और इजरायल के बीच 12 बाद आखिरकार जंग थम चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया और चेतावनी भी दी कि कोई भी पक्ष इसका उल्लंघन न करे. इस संघर्ष के दौरान भारत सरकार ने बड़ी संख्या में अपने नागरिकों को ईरान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement