UP: राहगीरों पर पलटी तेज रफ्तार बस, 2 की मौत और 10 घायल

लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नीमगांव थाना क्षेत्र में अमघट गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चलते तेज रफ्तार निजी बस दो राहगीरों पर पलट गई. इसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस पलटने से बस सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पलट गई. इसकी जद में दो राहगीर आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए.

दो राहगीरों की मौके पर ही मौत

जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में अमघट गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चलते तेज रफ्तार निजी बस दो राहगीरों पर पलट गई. इसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस पलटने से बस सवार 10 से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गए. 

Advertisement

मैगलगंज से लखीमपुर आ रही थी बस

बताया जा रहा है कि मैगलगंज से लखीमपुर आ रही तेज रफ्तार निजी बस अमघट गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चलते सड़क किनारे चल रहे दो राहगीरों पर पलट गई.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सही कराया. साथ ही घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement