रफ्तार का कहर! Bareilly में डिवाइडर पार कर पोल से टकराई MBBS छात्रों की कार, दो की मौत, 2 की हालत की नाजुक

Bareilly Accident: एमबीबीएस छात्रों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर खंभे से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
बरेली: कार हादसे के बाद का मंजर बरेली: कार हादसे के बाद का मंजर

aajtak.in

  • बरेली ,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों एमबीबीएस के छात्र थे. उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर खंभे से टकरा गई थी. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisement

दरअसल, पूरी घटना बीती रात की बरेली के उनासी मोड़ के पास की है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद एमबीबीएस छात्रों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई और फिर पोल से जा टकराई. इस हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. 

कार सवार चारों युवक एमबीबीएस के छात्र 

फतेहगंज (पश्चिम) के थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने कहा कि दुर्घटना बुधवार रात को हुई, जिसमें राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र दीपक भाटी (23) और राहुल श्रीवास्तव (24) की मौत हो गई. वहीं, कृष्णा यादव और आयुष पोरवाल गंभीर रूप से घायल हो गए.  उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

दीपक भाटी फ़रीदाबाद के रहने वाले थे और राहुल श्रीवास्तव बिहार के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि सभी चार छात्र एमबीबीएस के अंतिम सेमेस्टर में थे. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है. 

बताया जा रहा है कि चारों छात्र कहीं से लौट रहे थे. उनकी कार की स्पीड काफी तेज थी. उनासी मोड़ के पास रात करीब 12 बजे कार हादसे का शिकार हो गई. कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ बिजली पोल से टकराते हुए पलट गई. हादसे में कार सवार चारों दोस्त फंस गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement