जमीनी विवाद के चलते लूट के झूठे मुकदमे में चचेरे भाई को फंसाना चाहता था सिपाही, हुआ सस्पेंड

मऊ के मधुबन थाने में तैनात आरक्षी राघवेंद्र को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. आरक्षी राघवेंद्र पर आरोप है कि वह जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई को लूट के झूठे मामले में फंसाना चाहता था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
लूट के झूठे मामले में चचेरे भाई को फंसाने वाला सिपाही हुआ सस्पेंड लूट के झूठे मामले में चचेरे भाई को फंसाने वाला सिपाही हुआ सस्पेंड

दुर्गा किंकर सिंह

  • मऊ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ के मधुबन थाने में तैनात आरक्षी राघवेंद्र को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एक लूट के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि आरोपी आरक्षी राघवेंद्र ने जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई को लूट के झूठे मामले में फंसाने की योजना बनाई थी. आरक्षी राघवेंद्र को सस्पेंड करने के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि पीआरबी 2279 पर तैनात आरक्षी राघवेंद्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. 

Advertisement

एसपी ने आरक्षी राघवेंद्र को किया सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि 27 जून को मधुबन थाना को एक लूट की सूचना मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बलिया जनपद जा रहा था. तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मिश्रौली बन्धा के पास उसकी पत्नी का पर्स छीन लिया. पर्स में 7 हजार रुपये और एक मंगलसूत्र था.

पुलिस ने पीड़ित से घटना का ब्योरा लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया. लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी अविनाश पांडे ने दो टीमों का गठन किया था. पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला की सिपाही राघवेंद्र द्वारा अपने चचेरे भाई को फंसाने के चक्कर में यह षडयंत्र रचा गया था. 

आरक्षी अपने चचेरे भाई को लूट के झूठे मामले में फंसाना चाहता था

Advertisement

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि जनपद मऊ के थाना मधुबन क्षेत्र के अंतर्गत पीआरबी 2279 पर तैनात आरक्षी राघवेंद्र सिंह के द्वारा फर्जी लूट की घटना में अपने चचेरे भाई को फंसाए जाने के प्रयास के कारण एवं जांच के दौरान इस तथ्य के सत्यापित होने के पर वादी शैलेश कुमार की तहरीर के आधार पर संबंधित आरक्षी के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना मधुबन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तथा सीओ मधुबन की रिपोर्ट पर संबंधित आरक्षी को निलंबित भी किया गया है. विभागीय एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement