कानपुर: बेटे-बहू ने घर से निकाला, दो दिन भटकती रही बुजुर्ग मां, आंसू देख एक्शन में आए डीएम

बुजुर्ग मां के आंसू देखकर कानपुर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने तत्काल पहल की. उन्होंने महिला को सहारा दिया और उनके बेटे को ऑफिस बुलाया. डीएम ने बेटे को समझाकर मां-बेटे के टूटे रिश्ते को सिर्फ दो घंटे में जोड़ दिया. बेटे ने मां का हाथ थामा और उसे घर ले गया. अगले दिन मां ने डीएम को "दूसरा बेटा" कहकर आशीर्वाद दिया.

Advertisement
कानपुर डीएम के पास पहुंची फरियादी महिला (Photo- ITG) कानपुर डीएम के पास पहुंची फरियादी महिला (Photo- ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

यूपी के कानपुर में एक मार्मिक घटना सामने आई, जहां बेटे और बहू ने एक बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया. मां रोते हुए डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंची. डीएम ने तुरंत पहल करते हुए न सिर्फ मां को सहारा दिया, बल्कि सिर्फ दो घंटे में बेटे को समझाकर मां-बेटे के टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ दिया. 

Advertisement

दरअसल, कानपुर की 62 वर्षीय महिला पूनम शर्मा को उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया. यह घटना बीते सोमवार को हुई, जब महिला रोती हुई डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंची. बुजुर्ग महिला की पेंशन पासबुक, मोबाइल और आधार उनसे छीन लिया गया था.  महिला ने डीएम को बताया कि उन्हें 25 अक्टूबर को घर से निकाला गया था और वह दो दिन से भटक रही थीं. जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और मां-बेटे के बीच के रिश्ते को सुलझाया. 

बुजुर्ग महिला के आंसू देखकर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह का दिल भर आया. उन्होंने तुरंत महिला को कुर्सी पर बैठाया, पानी और चाय पिलवाई.  इसके बाद उन्होंने तत्काल फोन लगाकर उनके बेटे को ऑफिस बुलाया. बेटा जैसे ही ऑफिस आया, डीएम ने मां के सामने उसे जमकर लताड़ा.  फिर, उन्होंने गार्जियन बनकर दोनों को समझाया और उनकी शिकायतें सुनीं.  

Advertisement

डीएम की मानवीय पहल से सिर्फ दो घंटे में मां-बेटे के बीच का पवित्र रिश्ता फिर से जुड़ गया. डीएम और अधिकारियों के सामने ही बेटे ने मां का हाथ थामा और उन्हें घर लेकर चला गया. बुजुर्ग मां ने डीएम को अपना 'दूसरा बेटा' समझकर आशीर्वाद दिया. अगले दिन मंगलवार को डीएम ने फिर फोन करके महिला का हालचाल पूछा. बुजुर्ग मां ने भावुक होकर कहा, "सब ठीक है, जिसके पास कानपुर डीएम जैसा बेटा हो, उसकी कोई परेशानी नहीं हो सकती."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement