6 फुट लंबे सांप को गले में डालकर बघार रहा था शेखी, फन फैलाकर कोबरा ने तीन जगह डसा! खौफनाक VIDEO VIRAL

रामपुर के बिलासपुर में एक व्यक्ति को जहरीले कोबरा के साथ स्टंट करना जानलेवा साबित हुआ. करीब 6 फुट लंबे सांप को गले में डालकर खुद को बहादुर बताने वाले जी. राज सिंह को कोबरा ने हाथ, कान और गर्दन पर डस लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
रामपुर में सांप काटने से शख्स की दर्दनाक मौत (Photo- Screengrab) रामपुर में सांप काटने से शख्स की दर्दनाक मौत (Photo- Screengrab)

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

यूपी के रामपुर में एक शख्स की सांप काटने से मौत हो गई. वह करीब 6 फुट लंबे कोबरा को लेकर करतब दिखा रहा था. तभी सांप ने उसे एक के बाद एक तीन बार डस लिया. जिसके बाद जहर इतनी तेजी से बॉडी में फैला कि अस्पताल पहुंचते ही शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के पिपलिया गोपाल गांव में 50 वर्षीय जी. राज सिंह की कोबरा सांप के डसने से मौत हो गई. यह घटना गांव की सड़क पर तब हुई जब राज सिंह एक 6 फुट लंबे जहरीले कोबरा को पकड़कर उसके साथ खतरनाक खेल खेल रहे थे. ग्रामीणों के मना करने के बावजूद उन्होंने सांप को गले में डाल लिया और खुद को वीर बहादुर बताने लगे. 

इसी दौरान कोबरा ने उन्हें तीन जगह डस लिया. मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे जी राज की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद वन विभाग ने सांप को पकड़ा और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

गले में डाला सांप और खुद को बताया वीर बहादुर

पिपलिया गोपाल गांव के रहने वाले जी राज सिंह अविवाहित थे. सड़क पर कोबरा दिखने के बाद वह उसे उठाकर खेलने लगे. वहां जमा भीड़ उन्हें रोकती रही, लेकिन उन्होंने बहादुरी दिखाने के चक्कर में सांप को गले में लपेट लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी बीच सांप ने उनके हाथ, कान और गर्दन पर हमला कर दिया. परिजन उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement

वन विभाग की चेतावनी: सांपों से न करें खिलवाड़

मामले पर डीएफओ रामपुर प्रणव जैन ने बताया कि भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में शामिल इंडियन स्पेक्टाकल कोबरा के साथ बिना प्रशिक्षण के छेड़छाड़ जानलेवा है. उन्होंने अपील की है कि सांप दिखने पर लोग खुद रेस्क्यू करने की कोशिश न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें. इस मामले में व्यक्ति प्रशिक्षित नहीं था, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement