सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस ने की संदिग्धों की तस्वीर जारी, 25-25 हजार का इनाम घोषित

यूपी के सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. पुलिस ने दो संदिग्धों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की. पत्रकार की 8 मार्च को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 35 साल के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. हत्यारे पुलिस के पकड़ से अभी भी दूर हैं. पुलिस ने अब संदिग्धों की तस्वीर जारी करते हुए इनाम की भी घोषणा की है. वहीं, पत्रकार की हत्या को लेकर लोगों के बीच आक्रोश है. लोगों और पत्रकारों ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए मृतक के परिवार के लिए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है. 

Advertisement

पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. बाइक सवार संदिग्धों पर सीतापुर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. सीसीटीवी में नजर आए बाइक सवार दोनों संदिग्ध युवकों पर सीतापुर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की. 

पुलिस द्वारा जारी की गई संदिग्धों की तस्वीर

कैसे हुई थी पत्रकार की हत्या?

8 मार्च को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर क्रासिंग फ्लाईओवर पर दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गईं एफआईआर में राघवेंद्र द्वारा अखबार में छापी गईं खबरों को घटना की प्रमुख वजह बताते हुए आरोप लगाए गए थे. मृतक की पत्नी की ओर से लिखाई गई एफआईआर में कोई नामजद नहीं है.

Advertisement


यह भी पढ़ें: कहां हैं पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के कातिल? 48 घंटे बाद भी सीतापुर पुलिस की पकड़ से दूर, लोगों में आक्रोश

 
घटना चूंकि पत्रकार से जुड़ी हुई थी और दिनदहाड़े हाइवे पर हुई थी लिहाजा पुलिस पर बेहद दबाव था. लोगों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा कई लेखपाल, रिटायर्ड फौजी, कुछ अपराधी सहित 25 लोग हिरासत में लिए गए. पुलिस की कई टीमों का मामले की जांच के लिए गठन किया गया. घटना के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों से पूछताछ की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्रकार राघवेंद्र को चार गोलियां लगने की पुष्टि हुई है.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement