समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव गुरुवार को यूपी के इटावा जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी डबल इंजन की सरकार बताती है तो कभी ट्रिपल इंजन की. कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई है वो भाजपा सरकार ने 6 साल में कर लिया है. उन्होंने 7-स्टार और 5-स्टार होटल जैसे कार्यालय बना लिए हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. मगर, किसी को नौकरी नहीं मिली. आउटसोर्सिंग से नौकरी दी जा रही है. इससे आम आदमी के लिए खर्च चलाना भी मुश्किल है. केंद्र सरकार पूंजी-पतियों के हाथों में और राज्य सरकार नौकरशाही के हाथों में दे दी गई है.
'इंडिया गठबंधन ने तय कर लिया है'
सपा नेता ने कहा कि भाजपा झूठों की पार्टी है. अब इंडिया गठबंधन ने तय कर लिया है कि भाजपा को हर हाल में हराना है. भाजपा के कारनामे सबके बीच लाने हैं. वहीं, मायावती के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी भाजपा से दूरियां दिखनी चाहिए. भाजपा के साथ काम करेंगीं तो गठबंधन नहीं हो सकता है.
'मिमिक्री एक कला है'
शिवपाल ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन भाजपा को हटाने का काम करेगा. वहीं, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं. मिमिक्री एक कला है. कला में तो खुश होना चाहिए. कोई नकल कर लेता है तो अच्छी बात है. जो आदमी आलोचना सुनता है, वो बड़ा होता है.
अमित तिवारी