शामली: युवक ने छाती पर लिखा 'I Love Muhammad', वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

शामली जिले में दिलशाद नाम के युवक ने अपनी छाती पर I Love Muhammad लिखवाकर तिरंगा हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. बरेली में हुए विवाद के बाद इस घटना ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने वीडियो की निगरानी शुरू कर दी है और इलाके में चर्चा का माहौल है.

Advertisement
युवक ने छाती पर लिखवाया आई लव मोहम्मद (Photo: Screengrab) युवक ने छाती पर लिखवाया आई लव मोहम्मद (Photo: Screengrab)

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद और तनाव के बाद अब शामली जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी दिलशाद नाम के युवक ने अपनी छाती पर बड़े अक्षरों से I Love Muhammad लिखवाकर प्रदर्शन किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जानकारी के अनुसार दिलशाद हाथ में तिरंगा लेकर गांव और शहर के बीच सड़कों पर घूमता रहा. इस दौरान उसने एक रील बनाकर उसे गाने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में युवक अपनी छाती पर लिखे संदेश को दिखाता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन

बता दें, हाल ही में बरेली में आई लव मोहम्मद लिखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और वहां तनाव की स्थिति बन गई थी. ऐसे में अब शामली में युवक का यह प्रदर्शन प्रशासन और पुलिस के लिए नई चुनौती बन गया है.

फिलहाल शामली पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की कड़ी निगरानी की जा रही है और दिलशाद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह प्रदर्शन केवल व्यक्तिगत आस्था का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement