शामली के गैंगस्टर फिरोज खान का वीडियो वायरल, पुलिस पर एनकाउंटर के लिए एक करोड़ की सुपारी लेने का आरोप

शामली के झिंझाना निवासी गैंगस्टर फिरोज खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में उसने पुलिस अधिकारियों पर फर्जी गैंगस्टर लगाने और एक करोड़ रुपये की सुपारी लेकर एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपों को भ्रामक बताते हुए खारिज किया है.

Advertisement
गैंगस्टर फिरोज खान का वीडियो वायरल (Photo: Screengrab) गैंगस्टर फिरोज खान का वीडियो वायरल (Photo: Screengrab)

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना निवासी कुख्यात गैंगस्टर फिरोज खान का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में फिरोज खान ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने दावा किया है कि उसके एनकाउंटर के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी ली गई है और पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ साजिश कर रहा है.

Advertisement

फिरोज खान का यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब छह दिन पहले जिलाधिकारी अरविंद चौहान के आदेश पर झिंझाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. इस कार्रवाई में एसडीएम ऊन, एसपी शामली एनपी सिंह, सीओ केराना, झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना समेत पुलिस टीम शामिल थी. पुलिस ने फिरोज खान की अवैध संपत्तियों पर नोटिस बोर्ड लगाकर उन्हें बदमाशी से अर्जित संपत्ति बताया था.

कुख्यात गैंगस्टर फिरोज खान वीडियो वायरल 

वीडियो में फिरोज खान ने कहा कि उसके खिलाफ फर्जी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. उसने दावा किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश दे रखा है, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने उसकी संपत्ति कुर्क कर दी. उसने इलाहाबाद में तैनात एक डीआईजी अजय पाल शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि उसके एनकाउंटर के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी जा चुकी है.

Advertisement

फिरोज खान ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी न्यायालय के आदेशों को नहीं मानते और धमकी देते हैं कि अगर कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ोगे तो दीवार पर चिपका दिए जाओगे. उसने वीडियो में कहा कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारी होंगे. वीडियो में उसने यह भी कहा कि अगर उसे आगे भी परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा. वीडियो में अधिकारियों के नाम लिखा पर्चा, दीवारों पर लगे नोटिस बोर्ड और छत के कुंडे में बंधी रस्सी भी दिखाई दे रही है.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले पर शामली के पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि फिरोज खान को गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश मिला है तो उसकी सत्यापित प्रति नियम के अनुसार संबंधित कार्यालय और विवेचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो के जरिए फिरोज खान लोगों को भ्रमित कर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement