अमीर परिवार में शादी करने के लिए बना फर्जी SI, शाहजहांपुर से युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को पुलिसवाला बताकर अमीर घर में शादी करना चाहता था. लेकिन उससे पहले ही उसका राज खुल गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
शाहजहांपुर से नकली एसआई गिरफ्तार. (Photo: Representational ) शाहजहांपुर से नकली एसआई गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • शाहजहांपुर,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक व्यक्ति जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर किसी अमीर परिवार में शादी का झांसा दे रहा था, उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

ऐसे हुआ झूठ का पर्दाफाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भावरे ने बताया कि सोमवार रात खुटार थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को एक कार में सब-इंस्पेक्टर का बैज लगी वर्दी दिखाई दी. भावरे ने बताया कि संदेह होने पर ड्राइवर गौरव शर्मा से पूछताछ की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भदोही में फर्जी पुलिस बनकर ठगी, लापता लड़की की मां से ऐंठ लिए 12 हजार रुपये

एएसपी ने बताया कि शर्मा ने दावा किया था कि वह लखीमपुर खीरी में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, लेकिन संबंधित थाने से पुष्टि करने पर पता चला कि वह झूठ बोल रहा था. बाद में शर्मा को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है और खुटार में किराए पर रह रहा है.

शादी नहीं हो रही थी इसलिए बन गया फर्जी पुलिस वाला

अधिकारी ने कहा, "वह शादी नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी बनवाई और लोगों को डराने-धमकाने के लिए उसे पहनना शुरू कर दिया. उसे लगता था कि वह सरकारी नौकरी में है और किसी अमीर परिवार में शादी कर सकता है."

Advertisement

भावरे ने बताया कि आरोपी ने यह भी कहा कि जब भी उसे ज़रूरत होती, वह वर्दी पहन लेता. इससे उसे टोल टैक्स देने से भी छुटकारा मिल जाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement