'भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा' बयान पर सांसद बर्क का पलटवार, कहा- सीएम योगी मेरे दोस्त हैं लेकिन...

सपा (Samajwadi Party) सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने सीएम योगी के बयान 'भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा' पर पलटवार किया है. कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. 4 बार मेरे साथ सदन में एमपी (Member of Parliament) रहे हैं और हमारे दोस्त भी हैं लेकिन उनका ये बयान गलत है. भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी रहेगा.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

सीएम योगी के बयान 'भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा' पर सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी होगा. बर्क ने महामंडलेश्वर यतींद्र आनंद गिरी के बयान 'इस्लाम मानवता का धर्म नहीं' पर गिरी को कुरान पढ़ने समझने के बाद कुछ बोलने की नसीहत भी दी. 

Advertisement

पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें और समझें

सांसद ने कहा कि उन्होंने (यतींद्र आनंद गिरी) कभी इस्लाम को पढ़ा नहीं और खुद मुसलमान भी नहीं हैं इसलिए उन्हें मालूम नहीं है कि इस्लाम क्या है. पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें और समझें. इसके बाद कोई बात कहें. इस्लाम से संबंधित फतवा देने का उन्हें कोई हक नहीं है.

सीएम योगी को बहुत अच्छी तरह जानता हूं

सीएम योगी के बयान पर बर्क ने संभल में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. 4 बार मेरे साथ सदन में एमपी रहे हैं और हमारे दोस्त भी हैं लेकिन उनका ये बयान गलत है. भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी रहेगा.

हिंदुस्तान इस बात को कभी कबूल नहीं करेगा

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र और राम राज की सोच पर सांसद बर्क ने कहा कि इंशाअल्लाह हिंदुस्तान ही इस बात को कभी कबूल नहीं करेगा और मुसलमान के कबूल करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है. 

Advertisement

आसमानी किताब है कुरान शरीफ

सांसद ने कहा कि मुसलमान का मजहब अल्लाह का है और कुरान शरीफ आसमानी किताब है. दुनिया की लिखी हुई नहीं है. इस्लाम पर कभी कोई आंच या धब्बा नहीं आ सकता है. इसलिए राम राज न कभी था, न है और न कभी बनेगा. किसी को भी दवाब से मुसलमान नहीं बनाया गया है. इस्लाम के पैगाम को सुनकर गैर मुस्लिमों ने इस्लाम कबूल किया था. इस्लाम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है और हर मुल्क में इस्लाम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement