55 रुपये की चाय पर 'शबरी रसोई' ने मानी गलती, अब आएगी नई रेट लिस्ट

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर यहां बिकने वाली चाय खासा चर्चा का विषय रही. चर्चा इसलिए क्योंकि अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान 55 रुपए की चाय बेची जा रही थी. जिस रसोई में इतनी महंगी चाय बनाई और बेची जा रही थी अब उसके संचालकों ने इसपर स्पष्टीकरण दिया है.

Advertisement
शबरी रसोई की जल्द आएगी नई रेट लिस्ट शबरी रसोई की जल्द आएगी नई रेट लिस्ट

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अयोध्या की 'शबरी रसोई' के संचालकों ने आखिरकार अपनी गलती मान ली है. उनका कहना है कि रेस्टोरेंट में स्टाफ की गलती की वजह से कंफ्यूजन हुई थी. अब रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड की रेट लिस्ट में सुधार किया जाएगा. अयोध्या की 'शबरी रसोई' में 55 रुपये की चाय और 65 रुपये का टोस्ट बेचे जाने का मामला सामने आया था. इसका बिल काफी वायरल हुआ था. आजतक ने भी इसकी पड़ताल की थी.

Advertisement

आजतक के संवाददाता ने शबरी रसोई में चाय पी थी और 55 रुपये की दर से 2 चाय का 110 रुपये का भुगतान किया था. इसी बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शबरी रसोई मैनेजमेंट को नोटिस इशू कर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा था. जवाब देने के लिए तीन दिन का वक्त दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Ayodhya की 'शबरी रसोई' में क्यों मिल रही है ₹55 की चाय और ₹65 का टोस्ट? मैनेजर ने बताई महंगे बिल की वजह

अयोध्या में बेची जा रही थी 55 रुपए की चाय

दरअसल, अयोध्या में विरोध इस बात का नहीं था कि चाय के दाम 55 रुपये लिए जा रहे हैं. विरोध इस बात का था कि शबरी को सेवा और त्याग के रूप में पहचाना जाता है. लिहाजा शबरी रसोई के नाम पर 55 रुपये की चाय और 65 रुपये का टोस्ट बेचे जाने पर कड़े विरोध के स्वर अयोध्या में सामने आए थे. लोगों ने आरोप लगाया कि शबरी रसोई का प्रबंध तंत्र अयोध्या की छवि को खराब कर रहा है.

Advertisement

शबरी रसोई का अभी नहीं हुआ उद्घाटन

बता दें कि, अयोध्या विकास प्राधिकरण की मल्टीलेयर पार्किंग की छत पर ही शबरी रसोई का संचालन हो रहा था. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा 15 साल की लीज पर इसे दिया गया है, इसीलिए विकास प्राधिकरण की नोटिस के बाद अब शबरी रसोई का प्रबंध तंत्र कह रहा है कि उसने तो केवल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते विशिष्ट लोगों के लिए ही शबरी रसोई शुरू की थी इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: '2500 साल तक राम मंदिर है सेफ', भूकंप के खतरे को लेकर साइंटिस्ट ने किया ये दावा

15 फरवरी तक होगा शबरी रसोई का उद्घाटन

शबरी रसोई का 15 फरवरी तक उद्घाटन होगा और जो कुछ हुआ है वह स्टाफ की गलती के कारण हुआ है. उसके लिए वह माफी मांगते हैं और शबरी रसोई के मेन्यू कार्ड की रेट लिस्ट के संशोधन पर विचार चल रहा है. अब जब उद्घाटन के बाद शबरी रसोई शुरू होगी तो रेट में परिवर्तन आ जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement