'फर्जी शादी, जाली दस्तावेज से जमानत...', बढ़ सकती हैं सीमा और सचिन की मुश्किलें, गुलाम हैदर की याचिका पर कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के जरिए ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सीमा और सचिन पर गुलाम हैदर ने कई आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने इस मामले को लेकर जेवर पुलिस को एक नोटिस भी जारी किया है. 

Advertisement
सीमा हैदर और सचिन मीणा सीमा हैदर और सचिन मीणा

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

प्यार के खातिर अपने बच्चों के साथ सरहद पार करके अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा में आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के जरिए ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सीमा और सचिन पर गुलाम हैदर ने कई आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने इस मामले को लेकर जेवर पुलिस को एक नोटिस भी जारी किया है. 

Advertisement

दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सूरजपुर कोर्ट में गुलाम हैदर के तरफ से याचिका लगाई थी, जिसमें आज सूरजपुर कोर्ट में सुनवाई हुई. एडवोकेट मोमिन मालिक ने गुलाम हैदर की तरफ से सीमा हैदर और सचिन मीणा और नेत्रपाल मीणा (सचिन के पिता) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. 

याचिका में सीमा सचिन और नेत्रपाल के खिलाफ लगभग 20 धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. आरोप लगाया गया है कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल ने गलत दस्तावेज के जरिये जमानत ली थी. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए थाना जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है. सुरजपुर कोर्ट ने जेवर पुलिस से 18 अप्रैल से पहले जबाब देने को कहा है. 

इसके साथ ही गुलाम हैदर ने अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी है. गुलाम हैदर के वकील मोमिन मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जेवर पुलिस, कमिश्नर और डीएम के पास शिकायत दी थी, जिसमें कोई कार्रवाई नही हुई. जिसके बाद हमने सूरजपुर कोर्ट में 156(3) CRPC के तहत एक याचिका लगाई थी मुकदमा दर्ज कराने के लिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान भिजवाऊंगा, और उसे जेल...' अब होगी सीमा और गुलाम हैदर के बीच कानूनी जंग!

धारा 153ए, 195, 196, 197, 199, 201, 205, 209, 406, 420, 467, 468, 471, 494, 495, 496, 120बी, आईटी एक्ट की धारा 67 और धारा 11ए फॉरेनर एक्ट 1946 के तहत सीमा हैदर, सचिन मीणा, नेत्रपाल और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए याचिका लगाई थी. 

वकील मोमिन मालिक ने आगे बताया कि सीमा और सचिन ने फर्जी शादी की थी और फर्जी दस्तावेज के जरिये जमानत हासिल की थी. हमने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जो शिकायत कोर्ट में पेश की उसपर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीनियर जज प्रदीप कुशवाहा ने सुनवाई करते हुए थाना जेवर पुलिस से 18 अप्रैल तक जबाब मांगा है और नोटिस जारी किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement