नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत मामले में दूसरी FIR दर्ज, 5 लोगों के नाम

नोएडा में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है. नोएडा पुलिस ने इस प्रकरण में दूसरा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, सेक्टर-150 स्थित एक भूखंड में वर्षों से भरा प्रदूषित पानी और खुला, गहरा खड्डा इस हादसे की मुख्य वजह बना.

Advertisement
युवराज मेहता की कार को बरामद कर लिया गया है. Photo ITG युवराज मेहता की कार को बरामद कर लिया गया है. Photo ITG

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

नोएडा में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने अब दूसरा मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा नॉलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि सेक्टर-150 स्थित एक भूखंड में जलभराव और खुला गहरा खड्डा इस हादसे का प्रमुख कारण बना.

सार्वजनिक सड़क के पास था खतरनाक गड्ढा
पुलिस के अनुसार, जिस भूखंड में हादसा हुआ वह सड़क के बेहद करीब स्थित था. यहां लंबा-चौड़ा और गहरा जलमग्न गड्ढा बना हुआ था, जिसमें वर्षों से प्रदूषित पानी भरा था. इसके बावजूद वहां न तो कोई बाड़ लगाई गई थी और न ही चेतावनी संकेत या अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों की शिकायतें
स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया कि गड्ढे में भरे प्रदूषित पानी से तेज दुर्गंध फैल रही थी और आसपास की हवा भी दूषित हो चुकी थी. लोगों का कहना है कि बदबू और प्रदूषित हवा के कारण सांस लेने में तकलीफ होती थी, लेकिन इस ओर लंबे समय तक कोई ध्यान नहीं दिया गया.

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि संबंधित भूखंड पहले लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम था, जिसे बाद में विजटाउन के नाम ट्रांसफर किया गया. हालांकि, अब भी लोटस ग्रीन की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की बात सामने आई है.

पांच लोग नामजद आरोपी
इस मामले में पुलिस ने अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. इनके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, जल प्रदूषण अधिनियम 1974 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि यह मामला सार्वजनिक उपद्रव और मानव जीवन को खतरे में डालने से जुड़ा है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement