संभल: बारिश के बीच बाइक समेत 20 फीट गहरे नाले में गिरा सिपाही, मौके पर मौत, गणेश मेला ड्यूटी पर जा रहा था मृतक

संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में 25 दिवसीय गणेश मेले का आयोजन हर साल होता है. इसमें लगभग आठ जिलों की पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात रहती है. बिजनौर के एक पुलिसकर्मी रजनीश कुमार की भी ड्यूटी यहां लगाई थी. लेकिन ड्यूटी पर जाते समय वो हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement
संभल में सिपाही की नाले गिरकर मौत (Photo: ITG) संभल में सिपाही की नाले गिरकर मौत (Photo: ITG)

अनूप कुमार

  • संभल ,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में गणेश मेला ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. बिजनौर में तैनात एक पुलिसकर्मी रजनीश कुमार बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी और गहरे नाले में फर्क नहीं कर पाए, जिससे वह अपनी बाइक समेत नाले में जा गिरे और उनकी मौत हो गई. 

यह घटना आज सुबह संभल के चंदौसी में हुई. बिजनौर में तैनात पुलिसकर्मी रजनीश कुमार गणेश मेले में ड्यूटी करने आए थे. वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक गहरा नाला पड़ा. लगातार हो रही बारिश के कारण नाले का पानी सड़क पर भर गया था. इस वजह से रजनीश कुमार को नाले और सड़क में कोई अंतर दिखाई नहीं दिया. वह अपनी बाइक लेकर 20 फीट गहरे नाले में जा गिरे. पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रजनीश के शव को नाले से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रजनीश कुमार गणेश मेला कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात थे. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.  

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

इस दुखद घटना पर संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जवान रजनीश कुमार की मौत एक हादसा है. उनकी अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा एक बार फिर बारिश के दौरान सड़कों और नालों की खराब स्थिति को उजागर करता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement