UP के संभल में जलभराव बना मौत का गड्ढा! नाले में गिरकर 4 साल की मासूम अर्चना की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में एक ही दिन में नाले में डूबने से दो लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मंदिर से लौटते समय 4 साल की मासूम अर्चना जलभराव के कारण खुले नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई. वहीं, गणेश मेला ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार सिपाही की भी नाले में गिरकर मौत हो गई. स्थानीय लोग नगर पालिका की भारी लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement
हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. (Photo:ITG) हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. (Photo:ITG)

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. रायसत्ती थाना क्षेत्र में मंदिर से लौटते समय 4 वर्षीय मासूम बच्ची नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई. यह घटना रविवार को हुई और जिले में एक ही दिन में नाले में डूबने से यह दूसरी मौत है.

जानकारी के मुताबिक, बढ़ई वाली बस्ती निवासी राजेश अपनी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी अर्चना के साथ रायसत्ती थाने के पास स्थित मंदिर में दर्शन करने गए थे. दर्शन कर लौटते समय जैसे ही परिवार मंदिर परिसर से बाहर आया, नाले के ऊपर बने स्लैब को पार करते वक्त अर्चना का पैर फिसल गया और वह गहरे नाले में गिर गई. सड़कों पर भरे पानी के कारण परिजन उसे तुरंत देख नहीं पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल: बारिश के बीच बाइक समेत 20 फीट गहरे नाले में गिरा सिपाही, मौके पर मौत, गणेश मेला ड्यूटी पर जा रहा था मृतक

बच्ची नाले में करीब 200 मीटर तक बह गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आधे घंटे बाद बच्ची को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इससे पहले चंदौसी में गणेश मेला ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार सिपाही की भी नाले में गिरकर मौत हो चुकी थी. 

एक ही दिन में दो बड़ी घटनाओं ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली और जलभराव प्रबंधन की पोल खोल दी है. वहीं, बच्ची के पिता राजेश ने बताया कि बारिश के चलते उन्होंने बच्चों को एक ओर खड़ा कर दिया था, लेकिन हल्की बारिश थमने पर जैसे ही वह उन्हें लेने गए, तभी अर्चना का पैर फिसल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नाले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे.

Advertisement

जिला अस्पताल के डॉक्टर चमन प्रकाश ने पुष्टि की कि बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में गुस्सा व्याप्त है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement