संभल में नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव के पास संभल-दिल्ली मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस और प्राइवेट बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महिलाएं और बच्चे समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: संभल में दरगाह और वक्फ की जमीन पर कब्जे का मामला, DM ने जांच के आदेश दिए
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची है सभी को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
अभिनव माथुर